Saturday 17 June 2017

साध्वी श्री सुरेखा श्री जी का चातुर्मास जयपुर खरतर गच्छ संघ में


 अत्यंत हर्ष का विषय है की परम पूज्या प्रवर्तिनी स्वर्गीय श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या साध्वी श्री डा. सुरेखा श्री जी आदि ठाणा ५ का चातुर्मास इस वर्ष जयपुर खरतर गच्छ संघ में होने जा रहा है. साध्वी श्री पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ्य चल रहीं हैं.

पिछले हफ्ते आपकी सर्जरी हुई और अब स्वस्थ में काफी सुधार है. डाक्टरों के अनुसार वे जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी. अभी चातुर्मास प्रारम्भ होने में लगभग तीन सप्ताह है और उम्मीद की जा रही है की तब तक वे स्वस्थ हो जाएंगी.

 साध्वी श्री डा. सुरेखा श्री जी का जन्म जयपुर में ही हुआ है और अनेक वर्षों के बाद वे चातुर्मास हेतु यहाँ पधारी हैं. इससे संघ में विशेष ख़ुशी का माहौल है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर उनके चातुर्मास के लिए विशेष तैयारियां कर रहा है जिससे हर्षोल्लाष पूर्वक उनका चातुर्मास हो सके.

इस वर्ष चातुर्मास ७ जुलाई २०१७ से प्रारम्भ हो रहा है एवं पर्युषण  अगस्त से शुरू होगा.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Saturday 3 June 2017

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के चुनाव संपन्न


श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के 28 मई को संपन्न कार्यकारिणी के चुनाव में निम्नलिखित 26 उम्मीद्वार विजयी घोषित हुए. चुनाव अधिकारी एडवोकेट श्री अजीत लुनिया ने इनके विजयी होने की घोषणा की. यह कार्यकारिणी तीन वर्ष के लिए (२०१७-२०) के लिए चुनी गई है.

१. श्री अजीत कुमार भण्डारी १४. श्री पारस चन्द डागा
२. श्री अनिल बैद १५. श्री प्रकाश चन्द लोढ़ा
३. श्री अनिल लुनिया १६. श्री प्रवीण लोढ़ा
४. श्री अनिल श्रीमाल १७. श्री भीमराज बोहरा
५. श्री अनूप पारख १८. श्रीमती मनीषा राक्यान
६. श्री अशोक बुरड़ १९. श्री मोहनलाल डागा
७. श्री अशोक कुमार डागा २०. श्री मनोज बुरड़
८. श्रीमती आशा गोलेछा २१. श्री राजेंद्र कुमार पटवा
९. श्री किशन चन्द बोहरा २२. श्री विजय कुमार संचेती
१०. श्री गिरधारीलाल टांक २३. श्री विमल चन्द भण्डारी
११. श्री गुरुदत्त बेगानी २४. श्री संजय कुमार छाजेड़
१२. श्री ज्योति कुमार कोठारी २५. श्री सुभाष गोलेछा
१३. श्री देवेंद्र मालू २६. श्री सुशील बुरड़

कार्यकारिणी में निम्नलिखित ५ महानुभावों का सहवरण किया गया.

१. श्रीमती निर्मला पुंगलिया
२. श्री कमल चन्द सुराणा
३. श्री बिरदीमल दासोत
४. श्री तिलोकचन्द गोलेछा
५. श्री विश्वास गोठी

इस प्रकार कुल ३१ लोगों की कार्यकारिणी में से ११ पदाधिकारी चुने गए.

श्री प्रकाश चन्द लोढ़ा अध्यक्ष
श्रीमती निर्मला पुंगलिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री कमल चन्द सुराणा उपाध्यक्ष
श्री ज्योति कुमार कोठारी संघमन्त्री
श्री बिरदीमल दासोत कोषाध्यक्ष
श्री अनिल बैद सहमंत्री
श्री मोहनलाल डागा मंदिर दादाबाड़ी मंत्री
श्री गिरधारीलाल टांक भण्डारक
श्री अनिल श्रीमाल सांस्कृतिक मंत्री
श्रीमती मनीषा राक्यान मंत्री, महिला विभाग
श्री अजीत कुमार भण्डारी मंत्री, बर्तन विभाग

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices